मथुरा मे रिहाइशी इलाके में एक तेंदुआ घुस आने से हड़कंप मचा हुआ है. फऱहा थाने के फतीहा गांव मे तेंदुए के हमले में पांच लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद से आसपास के कई गांवो में दहशत फैल गई है. वन विभाग की टीम भी गांव पहुंच चुकी है औऱ तेंदुए की जोर शोर से तलाश की जा रही है.