यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व की सेंचुरी में लखनऊ से आए पर्यटकों की जिप्सी के सामने बाघ आ गया. जिप्सी में बैठी महिला सामने से आ रहे बाघ को देख कर आश्चर्यचकित थी और उसका वीडियो बना लेने की बात कह रही थी. वहीं फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने पर्यटकों से अपील की है कि जंगल के अंदर वो बाघों के सौंदर्य का तो लुफ्त उठाएं, लेकिन उन्हें किसी भी तरह से डिस्टर्ब ना करें. जो भी वाइल्ड लाइफ के नियम हैं, उनका पालन अवश्य करें. वीडियो देखें.