झारखंड में आजकल एक अलग तरह के गिरोह की चर्चा जोरों पर है. ये है मंत्रिमंडल गिरोह. मंत्री बनकर जनता का पैसा हड़पने वाले इस गिरोह की झारखंड में इन दिनों ख़ूब चर्चा है. मधु कोड़ा, एनोस एक्का, हरिनारायण राय, भानु प्रताप शाही, कमलेश सिंह, झारखंड के इन पूर्व मंत्रियों को एक नया नाम मिला है- मंत्रिमंडल गिरोह.