जनता से लेकर सियासी हलकों तक हर तरफ से सरकार को चीनी एप पर पाबंदी मसले पर भरपूर साथ मिला है. जिन एप के लोग दीवाने थे, उनको अब इन एप का स्याह चेहरा दिखने लगा है. तभी तो चीनी एप पर जनता एक सुर में बोल रही है कि मोदी सरकार ने सटीक फैसला किया है जो देश हित में है. देखें वीडियो.