दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 6 जनवरी को तिलक नगर में फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छह बदमाशों को अरेस्ट किया है. पुलिस टीम ने क्राइम सीन का विजिट किया और वहां से लेकर पश्चिम विहार तक 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किए और जानकारी इकट्ठा की. इसके बाद ट्रैप लगाकर इन 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सका. पूछताछ में पता चला कि ये सभी कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया गैंग के संपर्क में हैं और उनके लिए भी काम करते हैं. वीडियो देखें.