फल और सब्ज़ियों में हो रही ज़हरीली मिलावट को लेकर आजतक ने जो मुहिम चलाई, उसकी गूंज गुरुवार को देश की संसद में सुनाई पड़ी. राज्यसभा में चर्चा के दौरान सरकार ने फल-सब्ज़ियों में मिलावट के कारोबार पर चिंता जताई लेकिन कार्रवाई का जिम्मा राज्य सरकारों पर थोप दिया.