हैदराबाद में धमाकों के बाद पूरे इलाक़े में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. आंध्र प्रदेश के सीएम किरण कुमार रेड्डी ने घटना स्थल का दौरा किया है. बम स्क्वॉड ने पूरे इलाक़े की पड़ताल की तो एक ज़िंदा बम बस स्टैंड के पास स्थित फुट ओवर ब्रिज पर मिला. खुफिया ब्यूरो ने कहा है कि सारे ब्लास्ट धमाके एक दूसरे से बेहद कम फासले पर हुए हैं.