अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले मैसूर के शेर टीपू सुल्तान ने जिस लिबास में लड़ी थी आखिरी जंग, वह कपड़ा मिल गया है. उनकी शहादत के खून से रंगा है वस्त्र. टीपू का 200 साल पुराना वो आखिरी जामा को एक फ्रीलांस इतिहासकार ने ढूंढ निकाला है.