यूपी के लखीमपुर खीरी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी. राहुल गांधी आज यूपी में तीन रैलियां करेंगे. राहुल गांधी की पहली सभा दोपहर 12 बजे पलिया में होगी. बिजनौर के अफजलगढ़ में भी आज राहुल गांधी की रैली. 2 बजे जनता से मुखातिब होंगे राहुल गांधी. भाई शिवपाल के लिए वोट मांगने के बाद मुलायम सिंह यादव आज बेटे के लिए वोट मांगने निकलेंगे. मुलायम सिंह आज इटावा और मैनपुरी में करेंगे रैली. यूपी में आलापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार चंद्रशेखर कनौजिया का दिल का दौरा पड़ने से निधन. चुनाव आयोग ने इस सीट पर चुनाव स्थगित किया.