scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली हिंसा को लेकर अमित शाह पर TMC ने किया पलटवार

दिल्ली हिंसा को लेकर अमित शाह पर TMC ने किया पलटवार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) लेफ्ट और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला. अमित शाह की रैली पर TMC की पैनी नजर थी. इधर रैली में शाह के हमले शुरू हुए उधर TMC एक्शन में आ गई. तुरंत ही पार्टी ने बयान जारी कर केंद्र सरकार को घेरा. TMC ने लिखा कि BJP बंगाल में उपदेश ना दें, दिल्ली हिंसा पर जवाब दे. दिल्ली हिंसा ना रोक पाने पर देश से माफी मांगे और बंगाल में नफरत फैलाने की कोशिश ना करें. देखिए वीडियो.

The ruling Trinmool Congress in West Bengal slammed union home minister Amit Shah for attacking Mamata Banerjee government. TMC said that instead of preaching, Shah should appolgise for failing violence in Delhi. Watch video.

Advertisement
Advertisement