टीएसी सांसद नुसरत जहां के दुर्गा पूजा करने और नाचने पर फिर से इस्लाम के दुकानदारों ने दुकानें खोल दी हैं. देबवंद के रहने वाले एक उलेमा इस कदर बेकाबू हो गए है कि नुसरत को नाम बदलने की सलाह दे रहे हैं. नुसरत पहले सिंदूर- हिंदू से शादी और मंगलसूत्र को लेकर भी कठमुल्लों के निशाने पर रही हैं.
Trinamool Congress MP Nusrat Jahan faced the wrath of Muslim clerics after her pictures and video celebrating Durga Puja surfaced on social media. Clad in red saree, actor turned politician Nusrat Jahan looked ravishing in Durga Puja festivities. Watch this video for more details.