तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल की पत्नी नंदिनी पाल ने पति के आपत्तिजनक बयान पर मांफी मांगी है. हालांकि उन्होंने कहा है कि उन्हें यह नहीं पति कि उनके सांसद पति ने जो भी कहा वह किस संदर्भ में कहा. नंदिनी पाल ने यह भी बताया है कि तापस ने ये सब काफी पहले कहा था. तपस पाल ने भाकपा नेताओं की पत्नियों का रेप करवाने की धमकी दी थी.