scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में क्यों नहीं थमतीं राजनीतिक हिंसाएं? TMC प्रवक्ता ने दिया जवाब

West Bengal में क्यों नहीं थमतीं राजनीतिक हिंसाएं? TMC प्रवक्ता ने दिया जवाब

बंगाल और हिंसा का साथ पुराना है. राज्य में भले ही टीएमसी नेता ये दिखाने की कोशिश करें कि उनकी सरकार में राज्य ने विकास किया है, लेकिन राजनीतिक हिंसा के मामले, बंगाल में सबसे ज्यादा हैं. पश्चिम बंगाल को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता भावुक दिखने की कोशिश करते हैं. टीएमसी नेता हर बार बताते हैं कि पश्चिम बंगाल को ममता बनर्जी सरकार ने नया स्वरूप दिया. नेता पार्टी की उपलब्धियां गिनाने लगते हैं. ऐसा क्यों होता है कि राजनीतिक हिंसा के मामले में बंगाल सबसे आगे क्यों आता है. सईद अंसारी ने टीएमसी नेता मनोजीत मंडल से सावल किया कि बंगाल में क्यों राजनीतिक हिंसाएं नहीं थमती हैं. देखें उनका जवाब.

TMC Leaders showing themselves as true lovers of the land of great Bengal. TMC aggressively says that in the Mamata Banerjee regime the development had taken a better shape. Statics shows that the number of political violence in the state is higher than in other states. When TMC spokesperson Monojit Mondal was asked why violence ratios are higher than in other states, He defended his party. Watch the video to know his reply.

Advertisement
Advertisement