बंगाल में वोटों की जंग में धर्मयुद्ध शुरू हो गया. जय श्री राम के नारे के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने का दम भरने वाली बीजेपी देवी दुर्गा पर उलझ गई. बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने ऐसा बयान दिया कि चुनावी धर्मयुद्ध में वो बैकफुट पर आ गई. भगवान राम बनाम देवी दुर्गा में आगे निकली तृणमूल अब जय श्री राम के नारे पर भी अपना नारा गढ़ लिया है. ममता की पार्टी ने जय श्रीराम को सियासी नारा बताते हुआ कहा कि सांस्कृतिक नारा तो जय सियाराम है. बंगाल में एक ओर जहां धर्मयुद्ध छिड़ा है तो दूसरी ओर हिंसा भी थम नहीं रही. टीएमसी से हाल में बीजेपी में आने वाले बशीरहाट के कद्दावर नेता बाबू मास्टर की कार पर देसी बम से हमला हुआ. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.