नंदीग्राम के सबसे भीषण संग्राम के लिए आज ममता बनर्जी ने पर्चा भर दिया है. ममता ने इमोशनल कार्ड भी खेला और कहा कि वो नंदीग्राम के लिए नई नहीं हैं. दरअसल, शुभेंदु अधिकारी ने उनके बाहरी होने की मुहिम चला रखी है. बीते 24 घंटे से ममता बनर्जी फुल एक्शन में हैं. इन सबके बीच सबसे अहम तस्वीर ये है जब ममता ने हल्दिया SDO ऑफिस में नंदीग्राम से पर्चा भरा. 10 साल पहले नंदीग्राम आंदोलन से सत्ता पर काबिज होने वाली ममता बनर्जी अब उसी नंदीग्राम के संग्राम में उतरी हैं. उनका मुकाबला उस शुभेंदु अधिकारी से है जिन्हें नंदीग्राम आंदोलन का सूत्रधार बताया जाता है. नंदीग्राम अधिकारी परिवार का गढ़ भी रहा है ऐसे में ममता ने नंदीग्राम से पर्चा भरने के बाद इमोशनल कार्ड भी खेला. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.