scorecardresearch
 
Advertisement

आज जोधपुर कोर्ट में पेश होंगे सलमान खान

आज जोधपुर कोर्ट में पेश होंगे सलमान खान

आज सलमान खान पर जोधपुर की एक अदालत अहम फैसला सुना सकती है. 1998 में "हम साथ-साथ हैं" की शूटिंग के दौरान सलमान के खिलाफ हिरण शिकार से जुड़े चार मामले दर्ज हुए थे. इनमें से एक मामला बिना लाइसेंस वाले हथियार से शिकार करने का था. सलमान के वकील एचएम सारस्वत ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि हमने कोर्ट में दलीलें दी थीं कि सलमान के खिलाफ हथियार केस में कोई सबूत नहीं था. न उनके जोधपुर में रहने के दौरान सबूत मिला, न कथित शिकार के दौरान मिला. उनके पास तो एयर गन्स थीं.

Advertisement
Advertisement