पहलवान दीपक पुनिया आज कांस्य पदक के लिए ताल ठोंक रहे थे. लेकिन इस दौरान उन्हें पहलवान नजीम माइल्सने ने उन्हें 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. शुरुआत में दीपक पुनिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 2 अंकों की बढ़त बना ली थी. उनकी ये बढ़त खेल के अंतिम समय तक थी. लेकिन पहलवान नजीम माइल्सने ने अंतिम 10 सेंकेंड में शानदार वापसी करते हुए दीपक पुनिया को कांस्य पदक जीतने से वंचित कर दिया. जिससे करोड़ों भारतीयों का दिल उम्मीदें टूट गई. भारत अब तक 3 कांस्य और दो सिल्वर से साथ 5 पदक जीत चुका है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Wrestler Deepak Punia's maiden Olympics campaign on Thursday ended in a heartbreaking defeat against San Marino’s Myles Amine, who overturned a 2-point lead in the final few seconds to win the bronze medal in men's 86kg category.