ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने से चूक गई है. अर्जेंटीना के साथ आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत महिला हॉकी टीम हार गई है. हालांकि हमारी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम में खेल रहीं रानी रामपाल टीम की कप्तान होने के साथ-साथ शानदार फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं. रानी के नाम में उनके पिता का नाम रामपाल जुड़ा हुआ है. पिता का नाम अपने नाम में जोड़ने का फैसला खुद रानी का था क्योंकि उनके पिता ही वो व्यक्ति थे जिन्होंने बेटी के लिए समाज की कभी परवाह नहीं की और उन्हें हॉकी खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. देखिए आजतक संवाददाता अनीषा माथुर की ये रिपोर्ट.