scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: गोल्ड मेडल जीतने के बाद कल से आज में क्या बदलाव आया, देखें क्या बोले Neeraj Chopra

Tokyo Olympics: गोल्ड मेडल जीतने के बाद कल से आज में क्या बदलाव आया, देखें क्या बोले Neeraj Chopra

ओलंपिक में जैवेलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल किया. नीरज चोपड़ा को ये उपलब्धि हासिल किए हुए 12 घंटे से ज्यादा हो गए. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि कल से आजतक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनके जीवन में अब तक क्या बदलाव आया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीरज चोपड़ा ने कहा कि मेरी वजह से देश जश्न मना रहा है कि इसको लेकर मैं खुश हूं. लेकिन कल से आज के बीच काफी बदलाव नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि सिर से कोई बड़ा बोझ उतर गया है. उन्होंने आगे कहा कि मेरा ये मेडल उन महान खिलाड़ियों को समर्थित है जो किसी वजह से ओलपिंक में मेडल नहीं ला सके. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Neeraj Chopra won the gold medal in the javelin throw at Tokyo Olympics. It has been more than 12 hours for Neeraj Chopra to achieve this feat. During this, when he was asked what has changed in his life since yesterday after winning the gold medal. Responding to this, Neeraj Chopra said that it seems that some heavy burden has been lifted from my head. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement