ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने से चूक गई है. अर्जेंटीना के साथ आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत महिला हॉकी टीम हार गई है. हालांकि हमारी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम में खेल रहीं नेहा गोयल के परिवार से आजतक ने बातचीत की है. नेहा की मां ने सावित्री ने कहा था कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. परिवार ने बताया कि बेटी को आगे बढ़ाने के लिए मां सावित्री फैक्ट्री में काम करने लगीं. इसके बाद नेहा गोयल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली मिडफिल्डर नेहा गोयल कई लोगों के लिए मिसाल हैं. देखिए आजतक संवाददाता ऐश्वर्या पालीवाल की ये रिपोर्ट.