यूपी के एक बीजेपी विधायक पर है टोलकर्मी से गुंडागर्दी का आरोप. ये आरोप लगा है सीतापुर के बीजेपी विधायक पर. जिसकी तस्वीरें भी टोल प्लाज़ा प्रबंधन ने जारी की हैं.बीजेपी विधायक को ऐसा ताव आया कि आव देखा ना ताव और जड़ दिए थप्पड़. एक-दो थप्पड़ से गुस्सा शांत नहीं हुआ तो मारते हुए गाड़ी के पीछे तक ले गए. लेकिन गनीमत थी कि इनका शिकार जान बचाकर किसी तरह भाग निकला.