अगर आपको टमाटर पसंद है तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि टमाटर महंगा हो गया है. दिल्ली के खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 55 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है. पहले प्याज और बाद में आलू आपका बजट बिगाड़ रहे थे अब इस फेहरिस्त में टमाटर भी शामिल हो गया है.
tomato price at a new high in delhi crosses rupees 50