पूर्व पीएम आईके गुजराल का निधन, गुडगांव के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस. 19 नवंबर को गुजराल को अस्पताल में कराया गया था भर्ती, तभी से हालत बनी हुई थी नाजुक. गुजराल के निधन पर ससंद सदस्यों ने भी दी श्रद्धांजलि, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा- देश के बेहतरी में दिया बड़ा योगदान.