उत्तराखंड के घनसाली में कुदरत के कहर की खौफनाक तस्वीरें, सैलाब से मिनटों में मिटा बस्ती का नाम और निशान. सैलाब की तेज लहरें बहा ले गई मकान के नीचे की जमीन, देखते ही देखते नदी में समा गया घर. घनसाली में आई तबाही का किसी ने कैमरे में कैद किया वीडियो, पानी की तेज आवाज से दहला इलाका.