प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे का आज दूसरा दिन है. मोदी ने रविवार सुबह क्योटो के तोजी और किंकाकूजी बौद्ध मंदिरों में दर्शन किया. करीब 12 बजे मोदी जापान के उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात, 3 घंटे से ज्यादा वक्त की बैठक.