राज्यसभा में एफडीआई पर सरकार की असली परीक्षा, उपरी सदन में अल्पमत में है सरकार. राज्य सभा में बहुमत के लिए सरकार को चाहिए 123 सांसद, जबकि यूपीए के पास हैं महज 94 सांसद. 10 मनोनित सदस्यों का साथ मिलने पर भी सरकार के लिए बहुमत मुश्किल, तब भी 19 सांसदों की पड़ेगी जरूरत.