प्रमोशन में आरक्षण के विरोध के बीच मुलायम सिंह ने नया दांव खेल दिया है. मुलायम ने मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग कर दी है. सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू करने को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में हुए हंगामे के बाद जब मुलायम बाहर आए तो उन्होंने कहा कि मुसलमानों की हालत में सुधार के लिए सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू करनी ही होंगी.