scorecardresearch
 
Advertisement

Top 5 Viral Video: माधुरी के शेक इट चैलेंज से लेकर 'बुलडोजर' वाली बारात, देखें टॉप 5 वायरल वीडियो

Top 5 Viral Video: माधुरी के शेक इट चैलेंज से लेकर 'बुलडोजर' वाली बारात, देखें टॉप 5 वायरल वीडियो

हफ्ते भर में सोशल मीडिया पर टॉप 5 वीडिओ वायरल हुए, जिनको लोग सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से देख रहे हैं. कैसे एक शख्स ने गाड़ी का चालान बचाने के लिए पुलिसवाले को गाड़ी के बोनट पर दौड़ाया, तो बुलडोज़र वाली बारात का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. एक बुजुर्ग ने कैसे साइकिल को बना दिया रॉकेट, तो माधुरी दीक्षित का शेक इट चैलेंज भी काफी मजेदार है. इस चैलेंज में माधुरी दीक्षित ने इंडियन नहीं बल्कि वेस्टर्न आउटफिट को कैरी किया है. वीडियो में माधुरी दीक्षित डेनिम जीन्स और शर्ट के साथ उन्होंने व्हाइट कलर की हेट हार्ट प्रिंटेड टी-शर्ट पहन रखी है, जिसमें वो काफी कूल दिख रही हैं. देखिए.

Advertisement
Advertisement