समंदर बने केरल के चेंगानूर में हाहाकार मचा है. एनडीआर के जवान मददगार बने और सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू किया. चेंगालूर में मछुआरे वोट लेकर मदद के लिए कूदे. दूर-दराज इलाकों में घर-घर तक मदद पहुंचाई जा रही है. चेंगानूर में सड़कों और गलियों में नाव चल रही हैं.