यूपी चुनाव से पहले संघ प्रवक्ता के बयान ने बीजेपी की मुश्किल बढ़ाई. मनमोहन वैद्य ने आरक्षण खत्म करने की वकालत की. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोल रहे मनमोहन वैद्य ने कहा कि आरक्षण की जगह समान शिक्षा और समान अवसर होना चाहिए. विवाद के बाद मनमोहन वैद्य ने सफाई देते हुए कहा कि बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. मनमोहन वैद्य के बयान पर बीजेपी ने सफाई देते हुए कहा कि आरएसएस प्रवक्ता ने अंबेडकर का हवाला दिया.