आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में ट्रेन हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 50 लोग घायल भी हुए हैं. जगदलपुर-भुवनेश्रर हीराखंड एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे. हादसा कुनेरू स्टेशन के पास हुआ. घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है.ट्रेन जगदलपुर से भुवनेश्वर जा रही थी. हादसा रात करीब 11 बजकर 35 मिनट पर हुआ. हादसे में मृतकों की संख्या का आंकड़ा बढ़ सकता है. रेल हादसे पर मंत्री सुरेश प्रभु ने जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए. हादसे में ट्रेन के 12 डिब्बों को नुकसान नहीं पहुंचा है.