पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जावेद बाजवा ने कश्मीर का राग छेड़ा. पाकिसातानी फौज को एलओसी पर पूरी ताकत से जवाब देने का फरमान दिया. आतंकी बुरहान वानी और हाफिज सईद का ऑडियो सामने आया. ऑडियो में बुरहान वानी हाफिज को मदद का भरोसा दिलाता सुनाई दे रहा है.