हरियाणा पुलिस ने बुधवार को पंजाब के बठिंडा और राजस्थान के गुरुसर मोडिया में छापेमारी की. हालांकि पुलिस अभी तक हनीप्रीत का मोबाइल फोन बरामद नहीं कर पाई है. बहुचर्चित आरुषि-हेमराज मर्डर केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट राजेश और नुपुर तलवार की अपील पर आज फैसला सुना सकता है. तलवार दंपति ने सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी. 26 नवंबर, 2013 को राजेश और नुपुर को सीबीआई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. पीएम ने दिया गरीबी भारत छोड़ो का नारा. 50 हजार गांवों से गरीबी मिटाने का लक्ष्य. गांव के विकास से जुड़ी योजनाओं को लागू करने के लिए लॉन्च किया गया दिशा पोर्टल-ऐप. 14 अक्टूबर को बिहार यात्रा पर जा रहे हैं मोदी. राहुल गांधी ने बीजेपी के दावों पर कसे तंज. कहा पागल हो गया है विकास. जानें देश दुनिया की बड़ी खबरें..