यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए आखिरी रणनीति में अपने विधायकों से डिनर पर मिले सीएम योगी. वोटों की गणित बिठाने में जुटे अखिलेश यादव ने भी रखा भोज. जायके के जरिए रूठे विधायकों को मनाने की कोशिश की जा रही है. सीएम योगी की डिनर पार्टी में खास मेहमानों की मौजूदगी से सियासी पारा चढ़ा. नाराज ओमप्रकाश राजभर डिनर में पहुंचे. योगी के डिनर में नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल ने भी शिरकत की.