दिल्ली में बारिश से आज भी कल जैसे ही हालात बनते दिख रहे हैं. रातभर की बारिश से कई जगहों पर पानी इकट्ठा हो गया है. दिल्ली में सिविक सेंटर के पास घुटने तक पानी भरा. मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में दिल्ली के लोगों में दहशत है. हरिनगर में इमारत के पिलर में दरार आई. गाजियाबाद के साहिबाबाद में बारिश के बाद मकान का आधा हिस्सा गिरा तो वहीं वसुंधरा में भारी बारिश के बाद जमीन धंसी.