दिल्ली के किसान घाट पर पुष्पांजलि के साथ किसान यात्रा खत्म हो गई है. किसान अपने-अपने घरों को लौट गए हैं. आधी रात को दिल्ली पुलिस ने किसानों को राजधानी में प्रवेश की मंजूरी दी थी. बड़ी तादाद में किसानों ने किसान घाट पर श्रद्धांजलि दी. आधी रात को दिल्ली की सड़कों पर अनूठा नजारा दिखा. ट्रैक्टर की लंबी कतार में गाजीपुर बॉर्डर से किसान घाट जाते नजर आए.
Kisan Kranti Padyatra Bhartiya Kisan Union farmers ends their Padyatra at Delhi Kisan Ghat.