जम्मू-कश्मीर के तंगधार में सुरक्षाबल को बड़ी कामयाबी मिली. मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर हुए हैं. सुरक्षाबल ने तंगधार में आतंकियों से हथियार बरामद किए. इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. शोपियां में राष्ट्रीय राइफल की गाड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका वहीं कुलगाम में सेना के कैंप पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया. हालांकि इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ.