आतंकी हाफिज की रिहाई पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि नरेंद्र भाई बात नहीं बनी, मास्टरमाइंड आजाद. राष्ट्रपति ट्रंप नहीं मानते कि पाकिस्तानी सेना लश्कर की फंडिंग करती है. ट्वीट में राहुल में मोदी सरकार की नीतियों पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए लिखा कि गले लगाने की डिप्लोमेसी फेल और गले लगाने की जरूरत. राहुल गांधी आज गुजरात दौरे के दूसरे दिन तूफानी प्रचार करेंगे. अरावली, माहीसागर, दाहोद में नुक्कड़ सभा के साथ राहुल गांधी शाम 6 बजे दाहोद में जनसभा को संबोधित करेंगे.