56 साल बाद सरदार सरोवर बांध पूरी क्षमता के साथ पानी और बिजली देने को तैयार है. जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी देश को सरदार सरोवर बांध समर्पित करेंगे. नर्मदा नदी पर बना सरदार सरोवर बांध देश का सबसे ऊंचा बांध होगा. 30 दरवाजे वाले बांध की ऊंचाई करीब 138 मीटर और लंबाई 1,210 मीटर है, जबकि जल क्षमता 4.73 एकड़ फुट है.