समाजवादी पार्टी में मतभेद के बाद मुलायम, अखिलेश के दावे पर शुक्रवार को चुनाव आयोग का फैसला आ सकता है. दोनों खेमे के लोग चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे. मुलायम और शिवपाल शुक्रवार को दिल्ली में मौजूद रहेंगे. अखिलेश गुट की ओर से रामगोपाल यादव जिम्मेदारी संभालेंगे. पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने मुलायम से की अपील करते हुए कहा कि नेताजी चुनाव आयोग में पीछे हट जाएं और अखिलेश को आशीर्वाद दें. मुलायम सिंह यादव के घर लगे पोस्टर में विवाद का असर नजर आया. पोस्टर में रामगोपाल यादव की तस्वीर गायब हुई. अखिलेश यादव चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने में जुटे हुए है.