प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूपी के बिजनौर में रैली और हरिद्वार में भी प्रचार करेंगे. उत्तराखंड में पीएम मोदी अगले दो दिनों में चार रैलियां करेंगे. नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह भी शुक्रवार को प्रचार करेंगे. यूपी में सीएम अखिलेश यादव शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. मायावती पीलीभीत और अमित शाह इटावा में अपनी-अपनी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत सिंह ने मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. प्रियंका गांधी रायबरेली-अमेठी की सीटों पर वैलेंटाइन डे को प्रचार करेंगी. रायबरेली में 23 फरवरी को मतदान है.