मेरठ में शनिवार को पीएम मोदी ने एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को SCAM बताया. पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में SCAM से बीजेपी का मुकाबला है. पीएम मोदी के मुताबिक, SCAM में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, अखिलेश और मायावती शामिल हैं. कानपुर देहात में सीएम अखिलेश ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि SCAM का मतलब सेव कंट्री फ्रॉम अमित. पंजाब, गोवा में चुनाव खत्म होने पर यूपी के महा सियासी रण पर टिकी नजर. मेरठ के बाद रविवार को अलीगढ़ में सुबह 11 बजे पीएम मोदी की रैली. यूपी में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की 11 फरवरी से शुरुआत होगी. अलीगढ़, मेरठ, बागपत समेत 15 जिले में प्रथम चरण में वोट डाले जाएंगे.