गुजरात में आज फिर बीजेपी की रैलियों का तूफ़ान उठेगा. ख़ास बात ये है कि आज पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी भी मोदी के लिए वोट मांगेंगे. गुजरात में आज बीजेपी की 30 रैलियां होंगी. बीजेपी नेता विजय मल्होत्रा, स्मृति ईरानी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को ख़ास तौर पर गुजरात में प्रचार करने के लिए बुलाया गया है. कल अरुण जेटली और राजनाथ सिंह जैसे कई दिग्गज नेताओं ने दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र में ताबड़तोड़ 55 चुनावी सभाएं कीं.