यूपी में तीसरे चरण के चुनाव से पहले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा बयान दिया है. साक्षी ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही यूपी के सारे बूचड़खाने बंद हो जाएंगे. रेनकोट वाले बयान पर साक्षी महाराज ने कहा, भ्रष्टाचार मिटाने के लिए बाथरूम ही नहीं कई मकानों और विदेशी खातों में झांकना होगा, इसके लिए कुछ भी करेंगे पीएम मोदीआज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक साथ रायबरेली में चुनावी रैली करेंगे. वहीं कानपुर में चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति इरानी ने कहा कि प्रियंका अमेठी गईं, उन्हें लोगों के सवालों का जवाब देना होगा.