आम आदमी पार्टी में कुमार विश्वास और केजरीवाल धड़े के बीच आर-पार की जंग शुरू हो गई है. शनिवार को मंत्री पद से हटाए जाने के बाद आज कपिल मिश्रा ने बड़े खुलासे का ऐलान किया. देर रात ट्वीट में कपिल मिश्रा ने सीधे केजरीवाल पर हमला बोलते हुए लिखा कि कई AAP नेताओं और विधायकों को सीधा अरविंद केजरीवाल फ़ोन कर रहे हैं. कुमार विश्वास के करीबी कपिल मिश्रा रविवार सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. टैंकर घोटाले में बड़े खुलासे का दावा करते हुए बोले कि बड़े-बड़ों की जमीन खिसक जाएगी. केजरीवाल सरकार के जल संसाधन मंत्री रहे कपिल मिश्रा के मुताबिक, टैंकर घोटाले से तमाम कद्दावर लोग जुड़े हैं.