पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के आवाज-ए पंजाब फ्रंट बनाने के दावों से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गई है. पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि 8 सितंबर को सिद्धू रूख साफ करेंगे. सेक्स सीडी में कुर्सी गंवाने वाले संदीप कुमार की चिट्टी सामने आई है. केजरीवाल को लिखे खत में जांच होने तक त्याग पत्र का फैसला, लेकिन खुद के खिलाफ फिर साजिश ठहराई.