अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री सतेंद्र के बाद आज AAP नेता संजय सिंह और आशुतोष कपिल मिश्रा के निशाने पर होंगे. कपिल मिश्रा ने सुबह 11 बजे आशुतोष और संजय सिंह पर बड़े खुलासे का दावा किया.कपिल मिश्रा ने शनिवार को ट्वीट में कहा कि 'जब इंडिया में रात होती है तब रूस में सुबह होती है. हैं ना संजय भैया?. कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं सीएम केजरीवाल से 5 नेताओं के विदेश दौरे की डिटेल मांगी थी जो अब तक नहीं मिली.