गुजरात के सुरेंद्रनगर में भारी बारिश के बाद पानी धोलीधजा डैम के ऊपर बह रहा है. डैम के सभी गेट खोले गए हैं. राजकोट, जूनागढ़ अमरेली में भी हालात बिगड़े. सुरेंद्रनगर के पुराने पुल से तेज बहाव के साथ सैलाब का पानी बह रहा है. सुरेंद्रनगर के लिमड़ी इलाके में सैलाब में फंसे 8 लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है.