यूपी एटीएस ने आईएसआई के जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया. फैजाबाद से एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया गया. यूपी एटीएस और सेना की खुफिया इकाई ने संयुक्त कार्रवाई में आफताब अली को दबोचा. उसपर पाकिस्तान में आईएसआई से ट्रेनिंग लेने का आरोप है. भारतीय शहीदों के शव के साथ बर्बरता के आरोप पर पाकिस्तान ने सफाई देते हुए कहा कि पाक सेना का हाथ नहीं. भारत ने पाकिस्तान की सफाई को खारिज करते हुए रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान की बर्बरता का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.