कश्मीर में अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले में घायल एक महिला श्रद्धालु की रविवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 47 वर्षीय ललिता ने श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके साथ ही 10 जुलाई को हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है.10 जुलाई की रात को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक बस पर हमला कर दिया, जिसमें छह महिलाओं समेत गुजरात के सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हुए. वर्ष 2000 के बाद से यह इस सालाना तीर्थयात्रा पर सबसे घातक हमला है. पुलिस के मुताबिक यह बस उस यात्रा काफिले का हिस्सा नहीं थी जिसे पुख्ता सुरक्षा प्रदान की जा रही थी.